हल्दी, धूप, दीप, अगरबत्ती से नाग का पूजन करें एवं देवताओं के समान ही मिष्ठान्न भोग प्रतीक रूप से लगाएं एवं नारियल अर्पण करने की सलाह दी जाती है।
नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा में पांच तरह की चीजों का उपयोग किया जाता हैं। धान,धान का लावा(जिन्हें खील भी कहा जाता है) दूर्वा, गाय का गोबर और दूध ये पांच चीजें हैं जिनसे नागदेवता की पूजा करते हैं।
धन की सुरक्षा हो या धन का आगमन बिना नागदेव की कृपा के संभव नहीं है। हमने कई किस्से कहानियां और उदाहरण देखें हैं जिनमें धन की सुरक्षा और खजाने की रखवाली में नागदेव तैनात हैं...यानी उनकी मर्जी के बिना हमारे जीवन में भी गुप्त धन और अचानक धन मिलने के योग नहीं बन सकते हैं... नाग पंचमी के शुभ अवसर पर नाग देवता से धन के लिए आशीष अवश्य मांगें।