भूमि नहीं क्यों नहीं खोदते हैं? शास्त्रों के अनुसार नागपंचमी पर किसी भी नाग को किसी भी तरह से सताए जाने की मनाही है। इस दिन भूमि की खुदाई भी नहीं करते हैं। इस दिन हल चलाना या जुताई कराना भी मना है। ऐसा इसलिए कि हो सकता है कि ऐसा करने से किसी सांप या उसके बच्चे को नुकसान पहुंचे। क्योंकि बारिश के मौसम में ही सांप अपने अंडे छुपाकर रखते हैं। किसान लोग अपनी नई फसल का तब तक उपयोग नहीं करते जब तक वह नए अनाज से नाग की बाबी को रोट न चढ़ाएं।
6. यदि हम विज्ञान या वैज्ञानिकों की मानें तो सांप को दूध पिलाना उनकी सेहत के प्रतिकूल माना जाता है, क्योंकि सांपों में ऐसी ग्रंथियां ही नहीं होती कि वे दूध पी सकें। चूंकि उनका भोजन कीड़े-मकोड़े हैं, लेकिन दूध नहीं। सांपों का प्राकृतिक आहार दूध नहीं है। सांपों का प्राकृतिक भोजन चूहे, मेंढक और अन्य छोटे जीव हैं। दूध उनके पाचन तंत्र के लिए उपयुक्त नहीं है और उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है।