अखिलेश को महंगी कारों की चिंता, महिलाओं की नहीं...

बुधवार, 16 जुलाई 2014 (19:31 IST)
FILE
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महिलाओं की स्थिति कितनी खराब है, यह किसी से छिपा नहीं है। बदायूं में नाबालिग चचेरी बहनों की गैंगरेप के बाद हत्या का मामला हो या हाथरस में एक दलित युवती के गैंग रेप का, जिसने हाल ही में खुद को जला लिया। इस तरह की घटनाएं बढ़ने के बाद भी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कतई गंभीर नहीं है।

इन घटनाओं के बावजूद यूपी सरकार ने राज्य सरकार ने महिला आयोग के बजट में भारी कटौती कर दी है। आश्चर्य तो इस बात का है कि एक ओर राज्य सरकार के पास महिला आयोग के लिए पैसा नहीं है, जबकि दूसरी ओर मुख्यमंत्री के लिए सात सीटों वाली दो मर्सिडीज और दो लैंड क्रूजर खरीदने के लिए पैसे हैं।

सरकार ने सूचना के अधिकार के तहत सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा को बताया गया है कि बीते तीन साल में सरकार ने राज्य महिला आयोग के बजट में काफी कटौती की है। सरकार ने जानकारी दी है कि 2011-12 से 2013-14 के बीच आयोग का बजट 85 फीसदी तक कम हो चुका है। 2011-12 में आयोग की ग्रांट 5.1 करोड़ रुपए से घटाकर 4.16 करोड़ रुपए कर दी गई। इनमें से 3.9 करोड़ रुपए खर्च हुए। 2013-14 में ग्रांट सिर्फ 75 लाख रुपए रह गई।

शर्मा सवाल उठाती हैं कि अगर सरकार के पास पैसे की कमी है तो मुख्यमंत्री के लिए मर्सिडीज और लैंड क्रूजर्स खरीदने के लिए पैसा कहां से आ रहा है। अखिलेश यादव आजकल लंदन में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। एक जानकारी के मुताबिक यूपी में रोजाना पांच रेप हो रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें