श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने शनिवार को कहा कि अमरनाथ गुफा तीर्थयात्रियों को वार्षिक तीर्थ यात्रा के लिए पंजीकरण कराते समय अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र पेश करना होगा।
एसएएसबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन चौधरी ने कहा कि इस साल 28 जून को शुरू होने और 21 अगस्त को खत्म होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण कराते समय यात्रियों को संशोधित अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
चौधरी ने साथ ही कहा कि फर्जी स्वास्थ्य प्रमाण पत्रों को हतोत्साहित करने के लिए चुनिंदा डॉक्टरों और चिकित्सा संस्थानों के नाम एसएएसबी की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
राज्य सरकारों और केंद्र शासित क्षेत्रों के प्रशासन द्वारा अधिकृत इन डॉक्टरों या चिकित्सा संस्थानों द्वारा जारी किए गए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र ही पंजीकरण के लिए मान्य होंगे। ये प्रमाणपत्र 1 फरवरी 2013 के बाद जारी किए गए होने पर ही मान्य होंगे। (भाषा)