अमृतसर नहीं जाएँगे ओबामा

मंगलवार, 19 अक्टूबर 2010 (14:53 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी आगामी भारत यात्रा के दौरान अमृतसर के दौरे पर नहीं जाएँगे।

सूत्रों ने बताया कि छह नवंबर को मुंबई आ रहे ओबामा देश की वाणिज्यिक राजधानी में एक दिन रूकने के बाद सीधे दिल्ली जाएँगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उन्हें संक्षिप्त दौरे के तहत मुंबई से अमृतसर जाना था।

रिपोर्टों में बताया गया है कि ओबामा के साथ आ रहे दल को इस सवाल से जूझना पड़ रहा था कि स्वर्ण मंदिर जाने के दौरान ओबामा को अपना सिर ढँकने के लिए किस चीज का इस्तेमाल करना चाहिए।

कुछ रिपोर्टों के अनुसार, पिछले माह भारत की यात्रा करने वाले व्हाइट हाउस के दल ने ओबामा के स्वर्ण मंदिर के दौरे के समय पारंपरिक कपड़े से सिर ढँकने की संभावनाओं से इनकार किया था। उनका मानना है कि इससे उनके मुस्लिम के रूप में पेश होने की छवि बनेगी और गलत संदेश जाएगा, जिससे कि यह दल बचना चाहता है।

अमेरिकी पक्ष ने अभी तक भारत को औपचारिक रूप से इस बदलाव की सूचना नहीं दी है लेकिन संभावना है कि वे समय आने पर इसके बारे में सूचित करेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें