मुंबई। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की। राष्ट्रपति चुनावों के लिए सहयोगी दलों से समर्थन हासिल करने की कवायद के तहत यह मुलाकात हुई। शिवसेना सूत्रों के मुताबिक शाह ने ठाकरे को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए राजग के उम्मीदवार का फैसला करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक इस पर शिवसेना प्रमुख ने कहा कि भाजपा द्वारा इस पद के लिए उम्मीदवार के लिए अपनी पसंद का खुलासा करने के बाद पार्टी समर्थन के मुद्दे पर फैसला लेगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ शाह ठाकरे के आवास 'मातोश्री' पहुंचे और बंद कमरे में बैठक की। दोनों के बीच मुलाकात सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई और यह 75 मिनट तक चली।
सूत्रों ने कहा कि शाह ने कहा कि उम्मीदवार के नाम का ऐलान नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। हमें शिवसेना का समर्थन मिलने की उम्मीद है। ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी को उम्मीदवार के नाम का ऐलान करना चाहिए, उसके बाद ही शिवसेना यह फैसला कर सकती है कि समर्थन देना है या नहीं? (भाषा)