भारत ने आज कहा कि कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का पाकिस्तान में मारा जाना यह साबित करता है कि विभिन्न गुटों के आतंकवादियों को पाकिस्तान में पनाह मिलती है।
केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने एक बयान में कहा कि मुंबई हमलों की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाने वालों को पाकिस्तान में शरण मिली हुई है।
उन्होंने कहा कि आज सुबह अमेरिकी सरकार ने भारत को सूचित किया कि सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में ‘काफी अंदर’ कहीं पर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया है।
बयान में कहा गया है कि 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले के बाद अमेरिका के पास इस बात के पर्याप्त कारण थे कि वह ओसामा बिन लादेन की तलाश करे और उसे तथा उसके साथियों को न्याय के दायरे में लाए।
गृह मंत्री ने कहा है कि बयान के उस भाग को लेकर हमें गहरी चिंता है जिसमें राष्ट्रपति (बराक) ओबामा ने कहा कि जिस संघर्ष में लादेन मारा गया वह पाकिस्तान में ‘काफी अंदर’ अबोटाबाद में हुआ।
चिदंबरम ने कहा कि इस तथ्य से हमारी चिंता को बल मिलता है कि विभिन्न समूहों के आतंकवादियों को पाकिस्तान में शरण मिलती है। घटना के संदर्भ में चिदम्बरम ने कहा कि हम मानते हैं कि मुंबई हमलों के षड्यंत्रकारी और इन हमलों को वास्तव में अंजाम देने वाले आतंकवादियों को दिशानिर्देश देने वालों को लगातार पाकिस्तान में शरण मिली हुई है।
गृह मंत्री ने कहा कि हम एक बार फिर पाकिस्तान सरकार से उन लोगों को गिरफ्तार करने का आह्वान करते हैं जिनके नाम पाकिस्तान के गृह मंत्री को सौंपे गए थे। साथ ही उन कुछ लोगों की आवाज के नमूने भी उपलब्ध कराए जिन पर आतंकवादियों को दिशानिर्देश देने का संदेह है। (भाषा)