कम हुआ कंडोम का क्रेज...

मंगलवार, 9 अप्रैल 2013 (09:59 IST)
FILE
नई दिल्ली। देश में कंडोम का लगातार घटता जा रहा है। एक साल में मुफ्त कंडोम का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में लगभग 15 ‍प्रतिशत तो खरीदकर कंडोम प्रयोग करने वालों की संख्या में 10 प्रतिशत की कमी आई है।

देश में लोग फैमिली प्लानिंग के अन्य तरीकों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इसके अलावा एक बड़ा कारण एड्‍स का हौव्वा कर होते जाना है। स्वास्‍थ्य मंत्रालय नए सिरे से इके प्रचार-प्रसार की रणनीति तय कर रहा है है। स्वास्थ्य मंत्राया के एचएमआईएस द्वारा जुटाए गए ताजा आंकड़े बताते हैं कि साल 2010-11 के दौरा मप्र में लगभग 40 प्रतिशत लोगों ने कंडोम के प्रयोग से परहेज किया है।

हरियाणा में कंडोम इस्तेमाल करने वालों की संख्या में 30, महाराष्ट्र में 25, झारखंड में 24 प्रश, गुजरात में 17 प्रश और उत्तरप्रदेश में 12 प्रतिशत लोगों की कमी आई है।वरिष्ठ चिकित्सकों के अनुसार परिवार नियोजन के आसान तरीनके होने से कंडोम के इस्तेमान में कमी आई है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें