केंद्रीय अक्षय ऊर्जा मंत्री फारूक अब्दुल्ला को बुखार और दर्द की शिकायत के चलते एम्स में भर्ती कराया गया है। चिकित्सीय जांच में अब्दुल्ला निमोनिया से पीड़ित बताए गए हैं।
एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती अब्दुल्ला का इलाज मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ जीसी खिलनानी की देखरेख में हो रहा है।
FILE
अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर के अनुसार अब्दुल्ला को सोमवार शाम छह बजकर चार मिनट पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें बुखार और दर्द की शिकायत थी। जांच के बाद पता चला कि उन्हें वाइरल निमोनिया है। उन्हें आराम की जरूरत है।
वहीं अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट करके अपने पिता की बीमारी की सूचना दी। उन्होंने ट्वीट किया कि इससे पहले कि बेवजह के कयास लगाए जाएं, मैं बता दूं कि पिताजी निमोनिया के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें कुछ दिनों का आराम चाहिए। (भाषा)