तसलीमा भारत में ही रहेंगी

बुधवार, 28 नवंबर 2007 (15:57 IST)
तसलीमा नसरीन का वीजा नहीं बढ़ाने और उन्हें देश से बाहर भेजे जाने की अटकलों के बीच सरकार ने ऐलान किया कि विवादास्पद बांग्लादेशी लेखिका को भारत आश्रय देना जारी रखेगा। हालाँकि साथ ही उनसे यह अपेक्षा भी की कि वे ऐसे क्रियाकलापों और बातों से दूर रहें, जिससे हमारे देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचे।

लोकसभा में विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी और राज्यसभा में विदेश राज्यमंत्री आनंद शर्मा ने इस संबंध में दिए गए बयान में कहा कि भारत में शरण लेने वालों ने सदा ऐसे कामों से दूर रहने का वचन दिया है, जिनसे भारत के मित्र देशों से संबंध बिगड़ते हों।

विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा में कहा कि बांग्लादेश की प्रख्यात लेखिका तसलीमा नसरीन कुछ समय से भारत में हैं। भारत ने अपने पूरे इतिहासकाल में ऐसे किसी को, कभी भी आश्रय देने से इनकार नहीं किया है जो यहाँ आए हैं और हमारी सुरक्षा चाही है।

उन्होंने बयान में कहा यह सभ्यता मूलक विरासत जो कि अब सरकार की नीति है, जारी रहेगी और भारत सुश्री नसरीन को आश्रय देगा।

तसलीमा को आश्रय देना जारी रखने के आश्वासन के साथ विदेश मंत्री ने कहा यह भी आशा की जाती है कि अतिथिगण ऐसे क्रियाकलापों एवं बातों से दूर रहेंगे जिससे कि हमारे देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचे।

नसरीन को सुरक्षा देने के मकसद से उन्हें मंगलवार को ही अज्ञात स्थान पर भेजा गया था। सरकार ने संसद में अपने बयान में यह भी साफ कर दिया कि भारत में शरण लेने वाले मेहमानों को संरक्षण देने की जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकारों दोनों की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें