K. Kavita in CBI custody till April 15: दिल्ली शराब घोटाला मामल में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 अप्रैल तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले कोर्ट ने कविता को 5 दिन की हिरासत देने के अनुरोध से जुड़ी सीबीआई की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
जांच में सहयोग नहीं कर रहीं कविता : सीबीआई ने अदालत को बताया कि कविता जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं और सवालों का जवाब देने से बच रही हैं। वहीं, आरोपी के वकील नितेश राणा ने सीबीआई की याचिका का विरोध करते हुए इस गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया। उन्होंने जांच एजेंसी पर कविता के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया।
कविता मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक : सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने कहा कि आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत को अरेंज करने में कविता की बड़ी भूमिका रही है। वह मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं। जांच एजेंसी ने कोर्ट में कहा कि कविता ने दिल्ली में शराब नीति मामले में बातचीत के लिए शरत चन्द्र रेड्डी को आगे किया था।
सीबीआई ने शराब नीति में अब तक दाखिल की गई चार्जशीट में मनीष सिसोदिया, विजय नायर और अन्य आरोपियों की भूमिका को लेकर तथ्य कोर्ट के सामने रखे, जिसके आधार पर कविता की हिरासत मांगी गई।
तिहाड़ जेल में बंद हैं कविता : उल्लेखनीय है कि कविता आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तारी के बाद से तिहाड़ जेल में हैं। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने इस याचिका पर कविता की ओर से पेश वकील के साथ ही सीबीआई की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने कविता (46) को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। (एजेंसी/वेबदुनिया)