नीतीश ने प्रतिभा से भेंट की

रविवार, 12 अगस्त 2007 (20:57 IST)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से रविवार को यहाँ राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।

बिहार सरकार के सूत्रों के अनुसार कुमार की श्रीमती पाटिल से यह शिष्टाचार भेंट थी। श्रीमती पाटिल के राष्ट्रपति बनने के बाद श्री कुमार पहली बार वर्तमान स्थिति के बारे में उन्हें अवगत कराया।

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कुमार ने बातचीत में असम में मारे गए हिन्दी भाषी लोगों के मारे जाने की कड़ी भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि असम में काफी दिनों से बिहारी मजदूरों पर हिंसा जारी है और इन घटनाओं की जितना निंदा की जाए वह कम है।

वेबदुनिया पर पढ़ें