प्रधानमंत्री की देशवासियों से अपील

शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2010 (00:43 IST)
FILE
अयोध्या मुद्दे पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने गुरुवार को शांति एवं भाईचारा कायम रखने की अपील की तथा लोगों को विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने के मकसद से अफवाह फैलाने वाले बाधक तत्वों से सतर्क रहने को कहा।

प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक के बाद कहा कि आपको खासतौर पर उन अफवाहों के प्रति सतर्क रहना होगा, जो बाधक तत्व विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य बढ़ाने के लिए फैला सकते हैं।

मनमोहन ने स्पष्ट किया कि सरकार कानून का शासन तथा शांति, व्यवस्था एवं भाईचारा बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि मैं सभी वर्ग के लोगों से अपील करता हूँ कि शांति कायम रखी जाए तथा भारतीय संस्कृति की महान परंपराओं के अनुरूप सभी धर्म एवं धार्मिक मान्यताओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया जाए। मनमोहन ने कहा कि मुझे भारत के लोगों पर पूरा भरोसा है। मैं अपने महान देश की धर्मनिरपेक्षता, भाईचारे एवं सहिष्णुता की परंपराओं पर पूर्ण विश्वास रखता हूँ। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें