भाजपा ने शुरू की एक और वेबसाइट

सोमवार, 16 मार्च 2009 (22:35 IST)
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को एक और वेबसाइट शुरू की। इसे उसके विदेश में रह रहे भारतीय मूल के लोगों और अनिवासी भारतीयों के संगठन ने शुरू किया।

ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी नामक यह संगठन वर्षों से विदेश में सक्रिय है। आज पार्टी के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने इसके द्वारा शुरू की गई वेबसाइट 'एनआरआई एस4 बीजेपी डॉट ओआरजी' का भाजपा मुख्यालय में उद्घाटन किया।

इससे पहले पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी अपनी अलग वेबसाइट खोल चुके हैं और पार्टी की भी अलग वेबसाइट है। हाल ही में इन दोनों साइटों को फिर से डिजाइन किया गया है।

नायडू ने बताया कि लोकसभा चुनावों में वेबसाइटों और एसएमएस आदि का बड़े पैमाने पर प्रचार के लिए प्रयोग किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें