मंगल यान 75 दिन में पहुंचेगा लक्ष्य पर

शनिवार, 12 जुलाई 2014 (15:36 IST)
बेंगलुरु। भारत का मंगल यान शनिवार से ठीक 75 दिन बाद अपने लक्ष्य पर पहुंच जाएगा, क्योंकि यह तेजी से अपनी निर्धारित दिशा में आगे बढ़ रहा है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि मार्स ऑर्बिटर स्पेसक्राफ्ट ने हेलीकोसेंट्रिक आर्क पर 52.5 करोड़ किलोमीटर की यात्रा की है। धरती से मंगल मिशन तक रेडियो संकेतों के पहुंचने और लौटने में अब 15 मिनट लग रहे हैं।

इसरो ने अपने मार्स ऑर्बिट मिशन फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एमओएम शनिवार से ठीक 75 दिन बाद मंगल की कक्षा में प्रवेश करेगा।

मंगल यान को इसके निर्धारित मार्ग पर रखने के लिए इसरो ने मिड.कोर्स करेक्शन के तौर पर 11 जून को दूसरा ट्रेजेक्टरी करेक्शन मनोवर (टीसीएम-2) किया था। सितंबर में यान के मंगल की कक्षा में प्रवेश करने से पहले इसरो की अगस्त में एक और ‘ट्रेजेक्टरी करेक्शन मनोवर’ करने की योजना है।

450 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजना के तहत महत्वाकांक्षी मंगल मिशन को 24 सितंबर तक लाल ग्रह के वातावरण में पहुंचने के उद्देश्य के साथ पिछले साल 5 नवंबर को ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (पीएसएलवी) के जरिए आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से रवाना किया गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें