रामायण के थाई संस्करण का लोकार्पण

मंगलवार, 7 अगस्त 2007 (19:45 IST)
थाईलैंड की राजकुमारी महाचकरी सिरीनधोरम भारत-थाई संबंधों की 60वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक समारोह में रामायण के थाईलैंड संस्करण को देखेंगी।

राजकुमारी सिरीनधोरम सोमवार को भारत की एकदिवसीय यात्रा पर रवाना होंगी। नौ अगस्त को वह सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में थाई कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को भी देखेंगी। इसके अलावा राजकुमारी इसी ऑडिटोरियम में अपने देश का एक पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाएँगी।

इससे पहले नौ अगस्त की सुबह राजकुमारी सिरीनधोरम भारत की अपनी विभिन्न यात्राओं के दौरान खुद की खींची तस्वीरों की प्रदर्शनी का भी उद्‍घाटन करेंगी। थाईलैंड दूतावास इस समारोह का आयोजन कर रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें