विदेश मंत्री कृष्णा को विपक्ष ने घेरा

गुरुवार, 5 अगस्त 2010 (15:21 IST)
FILE
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की गृह सचिव जीके पिल्लई के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर गुरुवार को विपक्ष ने राज्यसभा में विदेश मंत्री एसएम कृष्णा को घेरते हुए सवाल किया कि जब कुरैशी इस्लामाबाद में पिल्लई के बारे में टिप्पणी कर रहे थे तो कृष्णा चुप क्यों थे।

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के उपनेता एसएस अहलूवालिया ने सवाल किया कि हाल में इस्लामाबाद में उनके साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जब कुरैशी पिल्लई और आतंकवादी सरगना हाफिज मोहम्मद सईद को एक ही तराजू में रखकर टिप्पणी कर रहे थे तब कृष्णा क्यों चुप थे और फिर उन्होंने भारत आने के बाद भी पिल्लई का बचाव क्यों नहीं किया।

इस बारे में कृष्णा के स्पष्ट जवाब नहीं देने पर भाजपा के ही वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू द्वारा असंतोष जताने पर उन्होंने कहा जब इस तरह की (पिल्लई की सईद से) तुलना करती टिप्पणी पाकिस्तान जैसे अच्छे पड़ोसी राष्ट्र के जिम्मेदार विदेश मंत्री कर रहे हों तो मैं इस तरह के हल्के वाद-विवाद में नहीं पड़ना चाहता था।

उन्होंने कहा कि मेरे विचार से इस तरह की तुलना बेतुकी थी। इसमें वही लहजा अपनाते हुए उस पर प्रतिक्रिया करना ठीक नहीं था।

उन्होंने कहा कि थिम्पू में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बीच हुई बैठक में यह तय किया गया था कि दोनों देशों के बीच विश्वास की कमी को दूर करने के मकसद से कदम उठाए जाएँगे। इसी के मुताबिक मैंने पाकिस्तान यात्रा की जो मुंबई हमलों के बाद भारत के विदेश मंत्री की पड़ोसी देश की पहली यात्रा थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें