LIVE: दिल्ली NCR में प्रदूषण की स्थिति गंभीर, ग्रेप 3 की पाबंदियां लागू

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (09:28 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: दिल्ली NCR में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए ग्रेप 3 की पाबंदियां लागू, महाराष्‍ट्र और झारखंड में अमित शाह, जेपी नड्‍डा और राहुल गांधी की चुनावी सभाएं लेंगे। पल पल की जानकारी... 


09:27 AM, 15th Nov
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती पर शुक्रवार को देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि उनकी शिक्षाएं सभी को करुणा, दया और विनम्रता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'भगवान बिरसा मुंडा जी ने मातृभूमि की आन-बान और शान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनकी जन्म-जयंती जनजातीय गौरव दिवस के पावन अवसर पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन।

07:44 AM, 15th Nov
दिल्ली में कई स्थानों पर एक्यूआई 400 पार, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में ग्रेप 3 की पाबंदियां लागू, BS6 को छोड़ बाकि बसों पर रोक, नहीं चलेगी BS3 पेट्रोल और BS 4 डीजल कारें। निर्माण कार्यों पर भी लगी रोक। बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण, अगले निर्देश तक दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे।
 

07:43 AM, 15th Nov
-भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा आज महाराष्‍ट्र के ठाणे और नासिक में चुनावी सभाएं करेंगे। 
-गृहमंत्री अमित शाह की हिंगोली, उमरखेड़ और चंद्रपुर में चुनावी सभाएं।  
-नेता विपक्ष राहुल गांधी आज झारखंड के गोड्डा और बोकारो में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 

07:43 AM, 15th Nov
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के जमुई में जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे। वे शाम 6.30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रथम बोडोलैंड स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। 
-उत्तराखंड के रुड़की में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई बारातियों से भरी कार, 4 की मौत 
-कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी