गुजरात के पाटन जिले में 4.2 तीव्रता का भूकंप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (17:45 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi: उत्तर गुजरात के पाटन जिले में शुक्रवार रात 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगी।  पल पल की जानकारी...


12:45 AM, 16th Nov
गुजरात में भूकंप के झटके : उत्तर गुजरात के पाटन जिले में शुक्रवार रात 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी है। गांधीनगर स्थित राज्य नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने बताया कि भूकंपीय हलचल महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन क्षेत्र में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
 
गांधीनगर स्थित आईएसआर ने बताया कि भूकंप रात 10:15 बजे दर्ज किया गया और इसका केंद्र पाटन से 13 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था। उत्तरी जिलों- बनासकांठा, पाटन, साबरकांठा और मेहसाणा से प्राप्त रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भूकंप के झटके दो से तीन सेकंड तक महसूस किए गए।

11:24 PM, 15th Nov
-उत्तर प्रदेश में झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने के बाद भगदड़ की स्थिति बन गई। इस बीच खबर है कि खिड़की तोड़कर 37 बच्चों को निकाला गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई। अस्पताल में चारों ओर धुआं भर गया।  शुरुआती रिपोर्ट में 7 बच्चों की मौत की आशंका। दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद। 
 
-गुजरात के मेहसाणा में भूकंप के झटके। तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई। भूकंप की वजह से किसी तरह के जानमाल की हानि की सूचना नहीं।  

09:49 PM, 15th Nov
900 करोड़ की ड्रग्स बरामद : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को दिल्ली में 82.53 किलोग्राम कोकीन जब्त की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब 900 करोड़ रुपए बताई गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह बरामदगी भारत को ड्रग्स मुक्त बनाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। शाह के मुताबिक दिल्ली के एक कोरियर सेंटर से जब कुछ मात्रा में ड्रग्स पकड़ी गई, तो उसे आधार बनाते हुए इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ। ड्रग्स की यह खेप दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया भेजी जानी थी। इसका मुख्य सरगना दुबई में बैठा एक बड़ा हवाला कारोबारी है। 

09:44 PM, 15th Nov
रील बनाने वालों पर होगी एफआईआर : रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के अधिकारियों से कहा है कि यदि रील बनाने वाले सुरक्षित रेल परिचालन के लिए खतरा पैदा करते हैं या कोच तथा रेलवे परिसर में यात्रियों को असुविधा पहुंचाते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें। रेलवे बोर्ड का यह निर्देश हाल ही में सामने आए उन मामलों के बाद आया है, जिनमें लोगों ने अपने मोबाइल फोन से रेल की पटरियों और चलती ट्रेन में स्टंट के वीडियो बनाकर रेल सुरक्षा के साथ समझौता किया है।

05:45 PM, 15th Nov
कन्हैया का डिप्टी सीएम की पत्नी पर निशाना : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने महाराष्ट्र के नागपुर में भाजपा नेता और राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी पर टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है। कन्हैया ने फडणवीस का नाम लिए बिना सवाल किया कि सिर्फ हम लोगों पर ही धर्म बचाने की जिम्मेदारी क्यों हो? उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होगा कि हम लोग (जनता) धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाएंगी। 

05:15 PM, 15th Nov
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झटका : आईसीसी का पाकिस्तान को झटका। चैंपियंस ट्रॉपी के साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ट्रॉफी लेकर नहीं जा पाएगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड। पाकिस्तान  बोर्ड 16 नवंबर से 24 नवंबर तक ट्रॉफी को पूरे देश में घुमाना चाह रहा था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसको लेकर आपत्ति जताई थी। इसके बाद पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फिर गया। 

02:55 PM, 15th Nov
-यूपीपीएससी ने किया PCS परीक्षा की नई तारीख का ऐलान। 22 दिसंबर को 2 पालियों में होगी परीक्षा। पहले 7, 8 दिसंबर को होनी थी परीक्षा।
-महाराष्‍ट्र के हिंगोली में गृहमंत्री अमित शाह के बैग की चेकिंग। 

02:34 PM, 15th Nov
बंबई उच्च न्यायालय ने 18 वर्ष से कम उम्र की पत्नी के साथ बिना सहमति के यौन संबंध बनाने को बलात्कार करार दिया और इस अपराध के लिए 10 साल कैद की सजा पाने वाले व्यक्ति की दोषसिद्धि को बरकरार रखा।
 
न्यायमूर्ति जी ए सनप की नागपुर पीठ ने 12 नवंबर को पारित एक आदेश में 24 वर्षीय व्यक्ति की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें सत्र अदालत के 2021 के फैसले को चुनौती दी गई थी। सत्र अदालत ने आरोपी को अपनी नाबालिग पत्नी का यौन उत्पीड़न करने के मामले में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया था और उसे 10 साल कारावास की सजा सुनाई थी।

12:16 PM, 15th Nov
वरिष्‍ठ भाजपा नेता और महाराष्‍ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, बंटेंगे तो कटेंगे नारे को समझ नहीं पाए अजित पवार। उन्हें जनता का मूड समझने में वक्त लगेगा। इस नारे में कुछ गलत नहीं।   

11:45 AM, 15th Nov
-जनजातीय महोत्सव में शामिल होने बिहार के जमुई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर बिहार के जमुई से 6,640 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पहले आदिवासी समाज की अनदेखी की गई। 
-उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष आज के दिन मैं धरती आबा बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में था। आज उस धरती पर आया हूं, जिसने शहीद तिलका मांझी का शौर्य देखा है।
-इस बार का ये आयोजन और भी खास है। आज से पूरे देश में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्मजयंती का उत्सव शुरू हो रहा है। ये कार्यक्रम अगले एक साल तक चलेंगे। आज देश के सैंकड़ों जिलों के करीब 1 करोड़ लोग टेक्नोलॉजी के माध्यम से हमारे इस कार्यक्रम से जुड़े हैं।
-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर बिरसा मुंडा चौक किया गया। 
 

10:35 AM, 15th Nov
-प्रयागराज में 5वें दिन भी छात्रों का आंदोलन जारी। पीएससी और RO/ARO परीक्षा साथ कराने की मांग। छात्रों का कहना है कि जब तक मांग नहीं मानी जाती, आंदोलन जारी रहेगा। 
-निर्वाचन आयोग को एक माह में महाराष्ट्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित 6,382 शिकायतें प्राप्त हुईं और इसमें से मात्र एक शिकायत को छोड़कर अन्य सभी का निपटारा कर दिया गया है।

09:27 AM, 15th Nov
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती पर शुक्रवार को देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि उनकी शिक्षाएं सभी को करुणा, दया और विनम्रता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'भगवान बिरसा मुंडा जी ने मातृभूमि की आन-बान और शान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनकी जन्म-जयंती जनजातीय गौरव दिवस के पावन अवसर पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन।

07:44 AM, 15th Nov
दिल्ली में कई स्थानों पर एक्यूआई 400 पार, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में ग्रेप 3 की पाबंदियां लागू, BS6 को छोड़ बाकि बसों पर रोक, नहीं चलेगी BS3 पेट्रोल और BS 4 डीजल कारें। निर्माण कार्यों पर भी लगी रोक। बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण, अगले निर्देश तक दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे।
 

07:43 AM, 15th Nov
-भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा आज महाराष्‍ट्र के ठाणे और नासिक में चुनावी सभाएं करेंगे। 
-गृहमंत्री अमित शाह की हिंगोली, उमरखेड़ और चंद्रपुर में चुनावी सभाएं।  
-नेता विपक्ष राहुल गांधी आज झारखंड के गोड्डा और बोकारो में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 

07:43 AM, 15th Nov
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के जमुई में जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे। वे शाम 6.30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रथम बोडोलैंड स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। 
-उत्तराखंड के रुड़की में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई बारातियों से भरी कार, 4 की मौत 
-कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी