नई दिल्ली। भारत के मोस्ट वॉन्टेड हाफिज सईद से मुलाकात के बाद वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रताप वैदिक की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इस मामले में एनआईए की टीम उनसे पूछताछ की तैयारी कर रही है।
TWITTER
गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उनसे पूछताछ की जा सकती है कि वह हाफिज सईद तक कैसे पहुंचे और दोनों के बीच क्या बात हुई। उन्हें जल्द ही नोटिस भेजे जाने की संभावना है।
जांच एजेंसी वैदिक से यह भी जानना चाहती है कि हाफिज सईद से मुलाकात के बाद उसके बारे में उनका क्या आकलन है।