‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ सुनकर रो पड़े थे नेहरू

गुरुवार, 30 सितम्बर 2010 (09:06 IST)
सदाबहार देशभक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ को गाने के बाद जब स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर स्टेज के पीछे एक कप काफी का इंतजार कर रही थीं, उनसे कहा गया कि प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू उन्हें देखना चाहते हैं।

लता दी के संगीतकार भाई हृदयनाथ मंगेशकर द्वारा मराठी चैनल के लिए लता जी से लिए गए एक साक्षात्कार में लता दी ने 60 के दशक की शुरुआत में दिल्ली में घटी एक घटना को याद करते हुए बताया कि जब गीतकार प्रदीप द्वारा लिखे गए देशभक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ ने सभी देशवासियों के दिलों को छू लिया था।

लता दी ने बताया कि जब वे यह गीत गाने के बाद एक कमरे में काफी का इंतजार कर रही थीं तो महबूब खान मुझे नेहरू जी के पास ले गए। पंडित जी ने मुझसे कहा ‘तुमने मुझे रूलाया’। गौरतलब है कि लता दी ने कल अपना 81वाँ जन्मदिन मनाया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें