नई दिल्ली। देश में 1 जून से चलने वाली 100 जोड़ी ट्रेनों में टिकट बुकिंग खोलने के शुरुआती 2 घंटे में ही करीब 1.50 लाख लोगों ने टिकट बुक कराए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को रेलवे ने 1 जून से चलने वाली 100 जोड़ी ट्रेनों की सूची जारी की थी। इस फेहरिस्त में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेनें शामिल हैं।
कोरोना वायरस महामारी के कारण ट्रेन सेवा बंद करने के बाद यह दूसरी बार है, जब रेलवे विशेष ट्रेनें चला रहा है, जो सेवा बहाल करने की दिशा में संकेत है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक प्रणाली में टिकट बुकिंग के लिए 73 ट्रेनें उपलब्ध थीं। 1,49,025 टिकट बुक किए गए हैं जिसमें 2,90,510 यात्री हैं।