Kedarnath Yatra news in hindi : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा विशेष रूप से केदारनाथ को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद से यात्रा के शुरुआती 4 दिनों में ही दर्शनार्थियों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। इस बीच यात्रा के दौरान घोड़े खच्चरों के संचालन पर 24 घंटे की रोक लगा दि गई है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन ही केदारनाथ में करीब 31,000 श्रद्धालु भगवान शिव के धाम पहुंचे जबकि यात्रा के शुरुआती चार दिनों में यह आंकड़ा बढ़कर एक लाख पांच हजार 879 तक पहुंच गया है। सोमवार को 26,180 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए।
इक्वाइन इन्फ्लुएंजा के लक्षण मिलने के बाद 4 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच रिकॉर्ड 16,000 घोड़े-खच्चरों की जांच की गई। इनमें से 152 पशु सीरो सैंपलिंग में पॉजिटीव आए थे। आरटीपीसीआर रिपोर्ट में नेगेटिव आए थे। प्रथम दृष्टया मौतों का कारण कोई बैक्टीरियल इंफेक्शन लग रहा है। हालांकि टीमों की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।