तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, 30 बीमार

सोमवार, 15 मई 2023 (11:46 IST)
File Photo
Hooch: तमिलनाडु में दो अलग-अलग घटनाओं में कथित जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि विल्लुपुरम जिले में सात और चेंगलपट्टू जिले में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने ये भी बताया कि 30 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की आपूर्ति करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने कहा कि विशेष टीमें और संदिग्धों की तलाश कर रही हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कन्नन, आईजी उत्तरी क्षेत्र, ने कहा कि निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों सहित कुल सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, 'जिन लोगों की मौत हुई है, उनके औद्योगिक मेथनॉल मिश्रित अवैध शराब का सेवन करने का संदेह है' तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मरने वालों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपए और इलाज करा रहे लोगों के लिए 50,000 रुपए के मुआवजे की घोषणा की।
Edited by navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी