अनंतनाग में सेना ने पहाड़ी को घेरा, ड्रोन से बमबारी (Live Updates)

शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (09:10 IST)
Anantnag encounter : अनंतनाग में शुक्रवार को तीसरे दिन भी सुरक्षाबलों का आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है। मुठभेड़ में शहीद मेजर आशीष के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़। गुरुवार को गोलीबारी में घायल हुए जवान की मौत हो गई। मुठभेड़ से जुड़ी हर जानकारी...

12:00 PM, 15th Sep
शहीद मेजर आशीष धौंचक को उनके पैतृक स्थान पानीपत स्थित बिंझौल गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

11:43 AM, 15th Sep
अनंतनाग में लगातार तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी। सेना ने पहाड़ी को घेरा, ड्रोन से बमबारी

11:42 AM, 15th Sep
मोहाली के मुल्लांपुर में शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह को अंतिम विदाई देने उमड़ी लोगों की भीड़।

09:03 AM, 15th Sep
पानीपत में शहीद मेजर आशीष को अंतिम विदाई। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब। बुधवार को आतंकियों से मुठभेड़ में हुए थे शहीद। 
 

08:40 AM, 15th Sep
अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त कर्नल मनप्रीत सिंह के भाई संदीप सिंह ने कहा कि उनका पार्थिव शरीर 11:30 बजे तक आएगा और 2-2:30 बजे के बीच उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

07:37 AM, 15th Sep
अनंतनाग के जंगलों में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर। आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी। ड्रोन से रखी जा रही है आतंकियों पर नजर।

07:36 AM, 15th Sep
शहीद मेजर आशीष धौनेक का शव पानीपत लाया गया। आज होगा अंतिम संस्कार। बुधवार को अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में हुए थे शहीद।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी