राम मंदिर में आज से अनुष्ठान, 17 जनवरी में रामलला का मंदिर में प्रवेश (Live Updates)

Webdunia
मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (10:21 IST)
16 January updates : राम मंदिर अनुष्ठान, दिल्ली में सुंदरकांड, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी खबर...


10:31 AM, 16th Jan
प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज से अयोध्या में अनुष्ठान विधि शुरू। 17 जनवरी में रामलला की अचल प्रतिमा राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेगी और 18 जनवरी को गर्भगृह में निर्धारित आसन पर स्थापित की जायेगी। इस दौरान मूर्तिकार योगीराज की बनाई प्रभु श्रीराम की प्रतिमा का भ्रमण कार्यक्रम जन्मभूमि परिसर में ही होगा। प्राण प्रतिष्ठा के लिए भगवान राम जी की मूर्ति का 11 तरह से कर अधिवास होगा। 18 जनवरी की संध्या में तीर्थ पूजन एवं जल यात्रा, जलाधिवास एवं गंधाधिवास अनुष्ठान रखा गया है। 19 जनवरी की सुबह औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास और सांयकाल में धान्याधिवास कार्यक्रम होंगे, 20 जनवरी की सुबह शर्कराधिवास, फलाधिवास, एवं सांध्यकाल में पुष्पाधिवास अनुष्ठान होगा। 21 जनवरी प्रातः बेला में मध्याधिवास, सायंकाल शव्याधिवास् अनुष्ठान होने जा रहे है। 
 
22 जनवरी वह विशेष दिन है जिसमें रामलला भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे । इस दिन का लंबे समय से देश में रामभक्तों को इंतजार था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 12.20 मिनट पर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान होगा जो 40 मिनट तक चलेगा। 

10:30 AM, 16th Jan
हनुमान सेतु मंदिर में राजनाथ
लखनऊ के प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। उन्होंने झाड़ू से फर्श साफ किया एवं फर्श पर गिरे फूल उठाएं। उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा भी की।

09:45 AM, 16th Jan
दिल्ली में हर मंगलवार सुंदरकांड
AAP आज से हर मंगलवार पूरी दिल्ली में सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का भव्य आयोजन करेगी। पार्टी ने सभी लोगों से इस पवित्र कार्य में सम्मिलित होने की अपील की।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख