Electric current accident in Chamoli : चमोली में नमामि गंगे परियोजना की साइट पर विद्युत करंट लगने से बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 16 लोगों की मृत्यु और 11 लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है, जबकि 5 लोगों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्री धामी ने मृतक के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
घायलों को एयर एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश लाया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचकर हादसे में घायल व्यक्तियों का हाल जाना और शोक संतप्त मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि हादसे में घायलों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि इस दुखद हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जो भी दोषी होगा, उसको सजा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अपर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए एक सप्ताह के अंदर इस दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल जानते हुए घटना के बारे में जानकारी भी ली।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित तमाम जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों ने गोपेश्वर पुलिस मैदान में इस दुर्घटना में मृत थाना उपनिरीक्षक प्रदीप रावत के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के नाम
1. उ.नि. प्रदीप रावत, प्रभारी चौकी पीपलकोटी, कोतवाली चमोली।
2 हो.गा. मुकुन्दी राम पुत्र श्यामदास निवासी ग्राम हरमनी थाना चमोली उम्र 55 वर्ष।
3 हो.गा. गोपाल पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा थाना चमोली उम्र 57 वर्ष ।
4 हो.गा. सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली गोपेश्वर जनपद चमोली ।