नई दिल्ली। आज शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है। इस बर्फभारी से उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 20-30 किमी प्रति घंटे की तेज़ सतही हवा चलने की संभावना है। उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और उत्तर काशी में एवलांच का खतरा बढ़ गया है। जिला प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ भी अलर्ट हो गया है।
इसके बाद उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। अगले 2 दिनों के दौरान मध्यप्रदेश और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय और त्रिपुरा के छिटपुट इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : आज गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। उत्तराखंड के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है और तमिलनाडु के बाकी हिस्सों में एक या दो मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि होने की उम्मीद है।