ED दफ्तर पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड सीएम से पूछताछ जारी

गुरुवार, 17 नवंबर 2022 (12:12 IST)
नई दिल्ली। ज्ञानवापी मामले में सुनवाई, हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ, श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब की साकेत कोर्ट में पेशी,  दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला समेत इन खबरों पर गुरुवार, 17 नवंबर को रहेगी सबकी नजर। पल-पल की जानकारी...

-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यहां ईडी ऑफिस पहुंचे हैं और उनसे पूछताछ शुरु हो गई है।
-सोरेन अपने छोटे भाई विधायक बसंत सोरेन के साथ आज ईडी कार्यालय गए लेकिन बसंत सोरेन फिर बाहर आ गए और ईडी कार्यालय का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गया।
-झारखंड में एक हज़ार करोड़ से अधिक अवैध खनन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री श्री सोरेन से ईडी पूछताछ कर रही है।
-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खनन पट्टा मामले में पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय रवाना हुए। अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया।
-सोरेन की पेशी से पहले ईडी कार्यालय के आसपास निषेधाज्ञा लागू।
-ED कार्यालय के आस-पास बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
-ACB दफ्तर पहुंचे आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी, टिकट वितरण में धांधली के आरोपों में रिश्‍तेदार समेत 3 की गिरफ्तारी के बाद होगी पूछताछ।
-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आज रांची में ईडी के सामने पेशी। अवैध खनन मामले में पूछताछ।
-ईरान के इजेह शहर में गोलीबारी में 5 लोगों की मौत, 17 घायल। हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर चली गोलियां।
-ज्ञानवापी मामले में आज आ सकता है बड़ा फैसला।
-हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले तीन दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण 100 से अधिक सड़कें बंद हैं।
-श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में आज आफताब को दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश करेगी पुलिस। रिमांड बढ़ाने की मांग। 
-दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला आएगा।
-दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को चुनावी टिकट देने के बदले रिश्वत लेने के मामले में आज तलब किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी