19 दिसंबर : अमित शाह के बंगाल दौरे समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर
शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (08:05 IST)
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे, कांग्रेस के नाराज नेताओं से सोनिया गांधी की मुलाकात, एसोचैम के स्थापना दिवस समारोह में पीएम मोदी समेत इन खबरों पर आज, 19 दिसंबर को रहेगी सबकी नजर...
08:11 AM, 19th Dec
वरिष्ठ भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात कोलकाता पहुंचे। पश्चिम बंगाल में जारी राजनीतिक घमासान के बीच अमित शाह 2 दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर है। इस दौरान कई टीएमसी कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने की संभावना।
लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की दुर्दशा देखकर उन्हें बहुत दुख हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने उनकी समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि मैंने पंजाबियों के साथ समय बिताया है और उन्हें प्यार से मनाया जा सकता है।
कांग्रेस (Congress) में सक्रिय नेतृत्व और व्यापक संगठनात्मक बदलाव की मांग को लेकर पत्र लिखने वाले 23 नेताओं के समूह में शामिल कुछ नेता शनिवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) से मुलाकात कर सकते हैं। सोनिया गांधी के साथ इन नेताओं की मुलाकात की भूमिका तैयार करने में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यममंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) की महत्वपूर्ण भूमिका है।
पीएम मोदी आज उद्योग मंडल एसोचैम के स्थापना दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में रतन टाटा को एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।