अब 50 और 20 रुपए के नए नोट होंगे जारी, पुराने नोट भी मान्य

सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (07:18 IST)
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) शीघ्र ही 20 रुपए और 50 रुपए के नए नोट जारी करेगा। ये नए नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 के होंगे जिन पर आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। नए नोटों पर छपाई का वर्ष '2016' उल्लेख होगा। पुराने 20 और 50 रुपए के नोट पहले की तरह मान्य होंगे। शीर्ष बैंक ने रविवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि गत 8 नवंबर से सरकार ने 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया है। इनकी जगह 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए गए हैं।
 
आरबीआई ने कहा है कि 50 रुपए के नए नोट में दोनों नंबर पैनल में इनसेट लेटर नहीं रहेगा। इसके अलावा 20 रुपए के नोट में नंबर पैनल में L लेटर का नया फीचर होगा। इन नोटों में बाकी सिक्युरिटी फीचर्स पुराने नोटों की तरह ही होंगे।
 
नोटबंदी के बाद देशभर में आ रही नकदी की समस्या दूर करने के लिए आरबीआई ने 50 और 20 रुपए के नए नोट जारी करने का फैसला लिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें