20 जनवरी : बाइडन के शपथग्रहण समारोह समेत इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर

बुधवार, 20 जनवरी 2021 (07:49 IST)
नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसान संगठनों और सरकार के बीच दसवें दौर की वार्ता, जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर...


07:53 AM, 20th Jan
नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसान संगठनों और सरकार के बीच दसवें दौर की वार्ता आज होगी। विज्ञान भवन में किसान संगठनों के साथ सरकार के मंत्रियों की वार्ता दोपहर दो बजे होगी। केंद्र ने कहा है कि दोनों पक्ष जल्द से जल्द गतिरोध सुलझाना चाहते हैं, लेकिन अलग विचारधारा के लोगों की संलिप्तता की वजह से इसमें देरी हो रही है।
ALSO READ: Kisan Andolan : सरकार और किसानों के बीच होने वाली बैठक टली, 20 जनवरी को होगी अगली मीटिंग

07:52 AM, 20th Jan
अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस आज नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे। ट्रंप समर्थकों द्वारा हिंसा की घटनाओं को देखते हुए वॉशिंगटन डीसी में सुरक्षा व्यवस्था सख्‍त कर दी गई है। 
ALSO READ: बिडेन के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे पेंस, ट्रंप को नहीं देंगे विदाई

07:51 AM, 20th Jan
भारत सहायता अनुदान के तहत बुधवार से भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति करेगा। 
ALSO READ: भारत 20 जनवरी से शुरू करेगा कोविड-19 वैक्सीन्स का निर्यात, शुरू में 6 देशों को होगी सप्लाई

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी