सिहोर में भारी बारिश, कोलार डेम के 4 गेट खोले गए (Live Updates)

रविवार, 24 जुलाई 2022 (16:00 IST)
नई दिल्ली। विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा ने रजत जीतकर रचा इतिहास, राष्‍ट्रपति रामनाथ के कार्यकाल का आखिरी दिन, देश  में मिले कोरोना वायरस के 20 हजार से ज्यादा नए मरीज, बारिश, बाढ़ समेत इन खबरों पर रविवार, 24 जुलाई को रहेगी सभी की नजर। पल-पल की जानकारी...

-मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते कोलार डेम के चार गेट खोल दिए गए हैं।
-कोलार डैम के 4 गेट खोले गए हैं। इसमें 2 गेट आधा मीटर तथा 2 गेट एक मीटर खोले गए। सभी नागरिकों से अपील है कि प्रभावित इलाकों तथा बांध क्षेत्र में नहीं जाएं।
-जयपुर के बाहरी इलाके में एक तालाब में नहाने गए दो किशोरों की रविवार को डूबने से मौत हो गई जबकि तीन को ग्रामीणों ने बचा लिया।
-भोपाल में भारी बारिश के चलते भदभदा के बाद अब कलियासोत डैम के भी गेट खोले गए।
-कलियासोत डैम के 5 गेट खोले गए।
 डैम के गेट खोलने से पहले ही प्रशासन अलर्ट पर।
-कलियासोत डैम के गेट खुलने से कोलार की निचली बस्तियों पर पड़ता है असर।
-कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा।
 
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 20,279 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,38,88,755 हुई जबकि 36 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,26,033 पर पहुंची।
-राष्‍ट्रपति रामनाथ के कार्यकाल का आखिरी दिन। आज शाम देश को करेंगे संबोधित।
-विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश ने बधाई दी है।
-ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय और पहले भारतीय पुरूष एथलीट बन गए जिन्होंने भालाफेंक स्पर्धा में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता।
-आंध्र प्रदेश में चित्तूर के पास रविवार तड़के सड़क दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।
-मध्यप्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश से बाढ़ से हालात।
-देवास, शाजापुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंदसौर, नीमच, आगर, बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट।
-ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोले, अलर्ट जारी।
-शाजापुर में उफनते नाले में फंसी स्कूली बस, घंटे भर की मशक्कत के बाद

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी