26 जून : राजनाथ के लेह दौरे समेत इन खबरों पर रहेंगी सबकी नजरें...

शनिवार, 26 जून 2021 (08:39 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस, राजनाथ का लेह दौरा, किसान आंदोलन, महंगाई समेत इन खबरों पर 26 जून, शनिवार को रहेगी सबकी नजरें...


08:50 AM, 26th Jun
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, महाराष्ट्र सरकार की 5 स्तरीय अनलॉक योजना की तीसरी श्रेणी में ही रहेगा।
सरकार ने संक्रमण की दर और अस्पतालों में बिस्तर की संख्या के आधार पर प्रतिबंधों में ढील देने के लिए पांच स्तरीय योजना बनाई है। 
ALSO READ: मुंबई को नहीं मिली राहत, अनलॉक की श्रेणी 3 में ही रहेगी आर्थिक राजधानी


08:49 AM, 26th Jun
दिल्ली में मेट्रो स्टेशन 4 घंटे बंद
दिल्ली मेट्रो ने किसान आंदोलन की आशंका के मद्देनजर येलो लाइन पर शनिवार को चार घंटे के लिए तीन मुख्य स्टेशन बंद रखने का निर्णय लिया है। शनिवार को किसानों के आंदोलन को सात महीने पूरे हो जाएंगे।

08:47 AM, 26th Jun
महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शनिवार को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई। इसके बाद मुंबई में पेट्रोल 104 रुपए, चेन्नई में 99 रुपए और दिल्ली में 98 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया। डीजल भी मुंबई में 96 रुपए प्रति लीटर से ऊपर चला गया है। 
ALSO READ: पेट्रोल 35 पैसे महंगा, 37 पैसे बढ़े डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 98 रुपए पार

08:46 AM, 26th Jun
लेह दौरे पर राजनाथ
चीन से तनातनी के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज से 2 दिन के लेह दौरे पर हैं... वह LAC के पास लेंगे तैयारियों का जायजा... रक्षामंत्री एलएसी के पास कुछ सड़कों के उद्घाटन भी करेंगे... पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारें में दोनों देशों के सैनिक पीछे हटे हैं, लेकिन अब भी दोनों तरफ से 50-60 हजार सैनिक एलएसी पर तैनात हैं...

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी