-माफी पर अड़ी भाजपा, राष्ट्रपति पर अधीर रंजन की अशोभनीय टिप्पणी को लेकर आज भी संसद में हंगामे के आसार।ड्राई स्टेट' गुजरात में ज़हरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए। वहां लगातार अरबों की ड्रग्स भी बरामद हो रही है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 29, 2022
ये बेहद चिंता की बात है, बापू और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं? इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताक़तें संरक्षण दे रही हैं?