नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त मध्यस्थ गुरुवार को लगातार दूसरे दिन शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से चर्चा के लिए पहुंचे। उन्होंने मीडिया को प्रदर्शनकारियों से दूर जाने को कहा। बहरहाल प्रदर्शनकारी अभी भी डटे हुए हैं और मांगों का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। इस बीच मध्यस्थों ने भी कहा कि ऐसे माहौल में वार्ता संभव नहीं।