कामठी केंटोनमेंट बोर्ड में सीबीआई का छापा, घूसखोरी मामले में 3 गिरफ्तार

गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (00:36 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को नौकरी के लिए 2 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में नागपुर कामठी छावनी बोर्ड (KCB) के सफाई कर्मी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया। CBI ने तीनों आरोपियों को नागपुर की विशेष अदालत में पेश किया, जहां तीनों को 21 अप्रैल तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
 
खबरों के अनुसार, रिश्वत मामले में नागपुर में कामठी छावनी बोर्ड (KCB) के साथ कार्यरत इन गिरफ्तार लोगों पर आरोप है कि ये कामठी छावनी बोर्ड (KCB) में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे की मांग कर रहे थे। आरोपियों में सफाई कर्मी दीप रमेश सकतेल, माली पद के लिए रिश्वत देने वाले कुंवरलाल चिधालोरे के अलावा कामठी छावनी बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कृष्णाजी लांजेवार और केसीबी में अनुबंध के आधार पर कार्यरत एक नर्सरी शिक्षिका शीतल रामटेके शामिल है। 
 
भर्ती के लिए 11.50 लाख रुपए में डील हुई थी। 50 हजार रुपए का भुगतान सफाई कर्मी को किया जा चुका था। इस बीच, इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए सीबीआई ने जाल बिछाया। जैसे ही चिधालोरे ने आरोपियों को 2 लाख रुपए दिए, उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया गया। 
 
CBI ने तीनों आरोपियों को नागपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां तीनों को 21 अप्रैल तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं छावनी बोर्ड की ओर से कहा गया है कि CBI द्वारा गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों में कोई भी सैन्य कर्मचारी शामिल नहीं है। सभी कैंट बोर्ड कामठी के असैन्य कर्मचारी हैं और मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी