ईरान में 3 भारतीय लापता, विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 (22:32 IST)
3 Indians missing : विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि ईरान में 3 भारतीय नागरिक लापता हो गए हैं और भारत ने इस मुद्दे को तेहरान के समक्ष गंभीरता से उठाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारतीय नागरिक कारोबारी उद्देश्य से ईरान गए थे और वहां पहुंचने के कुछ समय बाद ही अपने परिवारों से उनका संपर्क टूट गया। तीनों भारतीय दिसंबर में ईरान गए थे।
 
उन्होंने कहा, हम तीनों लापता भारतीय नागरिकों के परिवारों के साथ लगातार संपर्क में हैं। प्रवक्ता ने कहा, यह मामला दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास और तेहरान स्थित ईरानी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया गया है।
ALSO READ: DeepSeek ने हिला डाली दुनिया, भारतीय पूछ रहे हैं कब आएगा अपना देसी AI?
उन्होंने कहा, विदेश मंत्रालय और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ईरान के अधिकारियों के संपर्क में हैं तथा लापता नागरिकों का पता लगाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी सहायता का अनुरोध किया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों भारतीय दिसंबर में ईरान गए थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी