जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच अनंतनाग जिले में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक और 3 जवान जख्मी हो गए। वहीं दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में भी आतंकियों ने गैर कश्मीर मजदूरों को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें 2 मजदूर घायल हो गए।
खबरों के अनुसार, अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के दौरान हुए सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत 92 बेस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। यह बीते 24 घंटे के अंदर गैर-कश्मीरियों पर तीसरा हमला है।