rajendra nagar : मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले 3 छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 5 मिनट में ही वहां भर गया 15 फिट पानी। रेस्क्यू ऑपरेशन में 15 छात्रों को बचाया गया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर 2 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। ALSO READ: Delhi : कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, IAS की तैयारी कर रहे 3 स्टूडेंट डूबे, 2 के शव मिले
बेसमेट में थी लाइब्रेरी : दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के अनुसार, शाम करीब सात बजे राव आईएएस स्टडी सेंटर नामक कोचिंग से जलभराव की सूचना मिली। कॉल करने वाले ने बताया कि वहां कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि पूरा बेसमेंट पानी से कैसे भर गया। ऐसा लग रहा है कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भर गया, जिसकी वजह से कुछ लोग अंदर फंस गए।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग द्वारा चलाए गए बचाव अभियान के दौरान 1 छात्र और 2 छात्राओं के शव घटनास्थल से बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि बेसमेंट में एक पुस्तकालय था जहां कई विद्यार्थी मौजूद थे। अचानक बेसमेंट में पानी भरने के बाद फंसे हुए विद्यार्थियों को बाहर निकालने के लिए रस्सियों का इस्तेमाल किया गया। हादसे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि हादसे का जिम्मेदार कौन है?
छात्रों ने किया प्रदर्शन : ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की मौत से छात्रों में हड़कंप मच गया। छात्रों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र पिछले कई दिनों से बेसमेट की सफाई की मांग कर रहे थे। हालांकि कोचिंग संचालकों ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया।
— Prabhakar Kumar Mishra (@PMishra_Journo) July 28, 2024
दिल्ली सरकार ने दिए जांच के आदेश : दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को इस घटना की जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। आतिशी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि यह घटना कैसे घटी, इसकी जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है
राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है
दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं।
भाजपा के निशाने पर केजरीवाल सरकार : भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि स्थानीय विधायक ने नालियों की सफाई के लिए स्थानीय लोगों की ओर से बार-बार की गई अपील को नजरअंदाज कर दिया।
सचदेवा ने कहा कि इस हादसे के लिए दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही जिम्मेदार है। जल बोर्ड की मंत्री आतिशी और स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक को जिम्मेदारी लेते हुए अपने-अपने पदों से इस्तीफा देना चाहिए।
VIDEO | "From the past one week, locals here were urging AAP MLA Durgesh Pathak to get the drain here cleaned. However, Durgesh Pathak didn't listen to them. Arvind Kejriwal, Durgesh Pathak and the AAP government are entirely responsible for this incident," says BJP MP Bansuri… pic.twitter.com/FuMR3MbPji
बांसुरी स्वराज ने कहा कि छात्रों को बचाने के लिए गोताखोरों को बुलाना पड़ा। उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते से स्थानीय लोग आप विधायक दुर्गेश पाठक से नाले की सफाई करवाने की मांग कर रहे थे। लेकिन दुर्गेश पाठक ने उनकी एक न सुनी। इस घटना के लिए अरविंद केजरीवाल, दुर्गेश पाठक और आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।