पुलवामा मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, 2021 में सुरक्षा बलों ने 64 आतंकियों को मार गिराया

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (14:09 IST)
जम्मू। पुलवामा में हो रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। इस मौत के साथ ही इस साल सुरक्षाबलों के हाथों 64 आतंकी मारे जा चुके हैं। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है।

ALSO READ: इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में ड्रोन, भारत नाराज
मुठभेड़ के बारे में अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी को मार गिराया है, वहीं, एक जवान के भी शहीद हो गया।
 
पुलवामा में स्वचालित हथियारों से लैस तीन से चार आतंकी रात 11.30 बजे हांजन, राजपोरा में देखे गए। इसका पता चलते ही पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर गांव की घेराबंदी शुरू कर दी। रात करीब सवा बारह बजे आतंकियों ने जवानों की घेराबंदी तोड़ भागने के लिए उन पर फायरिंग कर दी।
 
जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। तीन के करीब आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया। आतंकियों के खिलाफ जारी मुठभेड़ में सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल के जवान काशी शहीद को गए हैं। इससे पहले उन्हें गंभीर अवस्था में सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख