जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में ढेर किए 3 आतंकी

Webdunia
सोमवार, 29 जून 2020 (06:59 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को सोमवार तड़के एक बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। सेना ने अभी आतंकवादियों की पहचान नहीं बताई है। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
 
खबरों के मुताबिक अनंतनाग के कुलचोहर इलाके में जारी एनकाउंटर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना का संयुक्त अभियान है। कश्मीर पुलिस के मुताबिक अनंतनाग में 3 आतंकवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। 
 
पिछले कुछ दिनों से घाटी में सुरक्षाबलों के निशाने पर हिज्बुल समेत कई समूहों के आतंकवादी हैं। सुरक्षाबल रोजाना आतंकियों का सफाया कर रहे हैं। इससे पूर्व पिछले शुक्रवार को पुलवामा जिले में सेना ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख