कर्मपथ पर पीएम मोदी, बंगाल को दी वंदे भारत ट्रेन की सौगात (Live Updates)

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (11:39 IST)
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (Heera ben Modi) का सुबह 3.30 बजे अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में निधन हो गया। वे 100 वर्ष की थीं। पल-पल की जानकारी...
-मां को अंतिम विदाई देने के बाद कर्मपथ पर पीएम मोदी, बंगाल को दी वंदे भारत ट्रेन की सौगात।
-पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग से पश्चिम बंगाल के कार्यक्रम से जुड़े। 7800 करोड़ की सौगात दी।
-इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, आज मुझे आप सब के बीच रूबरू होना था, लेकिन निजी कारणों की वजह से मैं आप सब के बीच नहीं आ पाया हूं। इसके लिए क्षमा चाहता हूं।
-देश की आजादी के 'अमृत महोत्सव' में देश ने 475 'वंदे भारत ट्रेन' शुरू करने का संकल्प लिया था। आज इसी में से एक हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली 'वंदे भारत' शुरू हुई है।
-बंगाल के कण-कण में आजादी के आंदोलन का इतिहास समाहित है। जिस धरती से 'वंदे मातरम्' का जयघोष हुआ, वहां आज 'वंदे भारत' ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है।
-पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने दी पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि।
-मां को अंतिम विदाई देने के बाद कर्मपथ पर पीएम मोदी, मुक्तिधाम से सीधे राजभवन रवाना।
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को गांधीनगर के एक श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।
-प्रधानमंत्री मोदी सुबह यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से सीधे अपने छोटे भाई के घर चले गए।
-उन्होंने अपनी मां के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए और उनके चरण स्पर्श कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
-प्रधानमंत्री मोदी ने उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाते समय अर्थी को कंधा दिया। प्रधानमंत्री मोदी और उनके भाइयों ने हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।
-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज कहा है कि श्रीमती हीरा बा का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। मोदी ने ‘मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!
-गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्नीय माताजी हीरा बा के निधन की खबर जानकर बहुत दुख हुआ। किसी व्यक्ति के जीवन में मां पहली मित्र और अध्यापक होती है, जिसका चले जाना निसंदेह दुनिया में सबसे बड़ा दुख है।'
-हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मां का जाना जीवन में एक ऐसा शून्य पैदा कर देता है जिसे भरना असंभव है।
-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर दुख जताया।
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिवार के सदस्यों ने, उनकी मां हीराबेन के वास्ते दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया और लोगों से अपने तय कार्यक्रम को जारी रखने का अनुरोध करते हुए कहा कि यही सही मायने में हीरा बा को श्रद्धांजलि होगी।
-अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी।
-सुबह 10 बजे गांधीनगर में होगा हीराबेन का अंतिम संस्कार।
-हीरा बेन का पार्थिव शरीर गांधीनगर के रायसेना गांव स्थित घर पहुंचा। कुछ ही देर में पीएम मोदी गांधीनगर पहुंचेंगे।
-हीरा बा को शुक्रवार को अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मोदी बीमार मां से मिलने अस्पताल पहुंचे थे और वहां एक घंटे से अधिक समय तक रहे। प्रधानमंत्री मोदी इसके पश्‍चात अहमदाबाद से दिल्‍ली रवाना हो गए।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
-उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!
-हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं। प्रधानमंत्री नियमित रूप से रायसन जाते रहते हैं और अपनी अधिकतर गुजरात यात्राओं के दौरान अपनी मां के साथ समय बिताते थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी