हैदराबाद। वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के अभियान के तहत एयर इंडिया का एक विमान ब्रिटेन में फंसे 331 लोगों को लेकर यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा। हवाई अड्डा सूत्रों ने कहा कि बोइंग 773 विमान तड़के 2 बजकर 21 मिनट पर पहुंचा। बाद में वही विमान दिल्ली होते 87 यात्रियों को लेकर अमेरिका गया।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक आप्रवासन औपचारिकताएं पूरी करने से पहले एयरोब्रिज निकास पर लगे थर्मल कैमरा के जरिए प्रत्येक यात्री और चालक दल के प्रत्येक सदस्यों की जांच की गई। यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के बाद सुरक्षात्मक उपकरण पहने सीआईएसएफ कर्मी यात्रियों के समूह को आप्रवासन काउंटर तक ले गए। यहां आगमन के बाद यात्रियों को निर्धारित स्थानों पर क्वारंटाइन के लिए ले जाया गया। (भाषा)