मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में आचार संहिता लागू, चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखों का शनिवार को ऐलान कर दिया।
मुख्य चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में समय बदलने पर सफाई देते हुए कहा कि कुछ जरूरी तैयारियों की वजह से घोषणा का समय बदला गया। उन्होंने कहा कि एमपी, छत्तीसगढ़ में सरकार का कार्यकाल जनवरी में पूरा हो रहा है। 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की 230, राजस्थान की 200, छत्तीसगढ़ की 90 और मिजोरम 40 की सीटों पर चुनाव होंगे।