नई दिल्ली। दिल्ली में अनाज मंडी क्षेत्र में लगी आग की घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया रानी झांसी रोड पर दिल्ली की अनाज मंडी में लगी आग बेहद भीषण है। जिन परिवारों ने अपने सदस्यों को इस दुखद घटना में खोया, मेरी सांत्वना उनके साथ है। अधिकारी त्रासदी स्थल पर मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।