लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्‍या, दिल्ली में 461 नए मामले, 2 लोगों की मौत

शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (22:50 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 461 नये मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 5.33 प्रतिशत दर्ज की गई है। दूसरी ओर महाराष्ट्र में भी शुक्रवार की तुलना में मामले बढ़कर आए हैं। 
 
बुलेटिन के अनुसार, शहर में अभी तक कुल 18,68,033 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 26,160 लोगों की मौत हुई है।

हालांकि, पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं। शहर में शुक्रवार को 366 नए मामले थे, संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी और संक्रमण की दर 3.95 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
 
महाराष्ट्र में 98 नए मामले : महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 98 नए मामले आए हैं, हालांकि कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं, शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 69 नए मामले आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी।
Koo App
राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में शनिवार तक 78,75,718 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 1,47,827 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित 626 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अभी तक कुल 7,98,44,767 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 98.12 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.87 फीसदी दर्ज की गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी