नागपुर। चीन में करीब 3 महीने पहले दस्तक देने वाले कोरोना वायरस (Corona virus) ने दुनियाभर में परेशानी बढ़ा दी है। भारत में भी कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 82 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के नागपुर में अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के 4 संदिग्ध मरीज अस्पताल से फरार हो गए हैं। देर रात हुई इस घटना के बाद शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार, महाराष्ट्र में 2 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इसकी चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 19 पहुंच गई है।
फोटो सौजन्य : टि्वटर