पुराने नोट बदलवाने की लाइन में खड़ी एक वृद्धा की मौत

बुधवार, 16 नवंबर 2016 (23:58 IST)
मछलीपट्टनम। आंध्रप्रदेश में कृष्णा जिले के वुय्युरू शहर में पुराने बड़े नोटों को बदलवाने के लिए बुधवार को लाइन में खड़ी 70 साल की एक वृद्धा की मौत हो गई। वुय्युरू थाने के एक उपनिरीक्षक ने बताया के विजयलक्ष्मी भारतीय स्टेट बैंक के बाहर एक घंटे से अधिक समय से खड़ी थीं, अचानक वो बेहोश हो गईं।
उन्होंने कहा, ‘उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’ उन्होंने बताया कि उनकी मौत की सटीक वजह पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगी। विजयलक्ष्मी 500 रुपए के पुराने नोटों को बदलवाने के लिए बैंक पहुंची थी। 
 
दिल्ली में बैंक की कतार में इंतजार करते वक्त व्यक्ति की मौत : ई दिल्ली में अब अमान्य हो चुके नोटों को बदलने के लिए 8 घंटे से अधिक समय तक कतार में खड़े 48 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को मौत हो गई। दरअसल, 500 और 1,000 रुपए के नोट को अमान्य किए जाने के आठ दिन बाद भी यहां बैंकों और एटीएम में भीड़ उमड़ी हुई है।
 
पुरानी दिल्ली निवासी सौद उर रहमान उस वक्त अस्वस्थ हो गए जब वह लाल कुआं के बाहर एक कतार में खड़े थे और उन्हें लोक नायक जय प्रकाश नारायाण अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। रहमान पिछले दो दिनांे से बैंक जा रहे थे। वह सुबह करीब पांच बजे बैंक की शाखा पर पहुंचे थे और घंटों कतार में इंतजार किया। उनकी बारी आने तक बैंक में नकद खत्म हो गया या काउंटर बंद हो गया।
 
उनके परिवार के सदस्य सिराज अहमद ने दावा किया, ‘बुधवार को भी वह कतार में खड़े रहे। मुझे उनका दोपहर पौने बारह बजे फोन आया कि वह अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। मैं फौरन मौके पर पहुंचा। मैं उन्हें अस्पताल ले गया, जहां करीब एक बजे उनकी मौत हो गई।’ हालांकि, पुलिस ने ऐसी कोई सूचना मिलने से इनकार किया है।
 
अस्पताल के मेडिकल निदेशक डॉ जेसी पासी ने इस विषय पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। शहर के कई अस्पतालों में रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों को दवाइयां, खाने की चीजें और परिवहन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें