Weather update : असम-बिहार में बाढ़ से 6 की मौत, 55 लाख से अधिक प्रभावित, इडुक्की में रेड अलर्ट
गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (01:02 IST)
नई दिल्ली। असम एवं बिहार में आई बाढ़ के कारण बुधवार को कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। बाढ़ के कारण 55 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। केरल के कुछ हिस्सों में लगातार तेज बारिश हुई जिससे निचले इलाकों में जलजमाव हो गया और इस वजह से रेल एवं सड़क यातायात सेवा आंशिक रूप से प्रभावित हुई। भारतीय मौसम विभाग ने केरल के इडुक्की जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और वहां भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को बारिश के कारण हालांकि लोगों को उमसभरे मौसम से राहत मिली लेकिन निचले इलाकों में जलजमाव हो गया जिससे यातायात तथा बिजली एवं पानी की आपूर्ति बाधित हुई।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र कें प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार शाम से लेकर गुरुवार तक मानसून ट्रफ दिल्ली-एनसीआर के नजदीक रहेगा। इस अवधि में दक्षिण की ओर चलने वाली हवाएं अरब सागर से और बंगाल की खाड़ी से पूर्वा हवा हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तरप्रदेश तथा उत्तरी राजस्थान पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव के कारण इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी।
असम में बुधवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में बाढ़ के पानी में 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि प्रदेश में बाढ़ की स्थिति में सुधार के बावजूद प्रदेश के 21 जिलों के करीब 17 लाख लोग अब भी प्रभावित हैं।
इसमें कहा गया है कि मंगलवार तक बाढ़ के कारण 21 जिलों के करीब 19.81 लाख लोग प्रभावित हैं।
असम प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दैनिक बाढ़ रिपोर्ट में कहा है कि बरपेटा, कोकराझाड़ एवं कामरूप में जिलों में एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है।
इसके साथ ही इस साल प्रदेश में बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण करने वालों की संख्या बढ़कर 133 हो गई है। इनमें से 107 की मौत बाढ़ संबंधी कारणों से जबकि 26 की मौत भूस्खलन के कारण हुई है।
प्राधिकरण ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 16.55 लाख से अधिक लोग बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं। बाढ़ के कारण सबसे अधिक प्रभावित जिला गोलापाड़ा है, जहां 4 लाख 19 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। इसने कहा है कि मौजूदा समय में 1536 गांवों बाढ़ की समस्या है और पूरे प्रदेश में 92 हजार 899 हेक्टेयर से अधिक जमीन में लगी फसल बर्बाद हो गई है।
बिहार प्रदेश आपदा विभाग ने कहा है कि राज्य में बाढ़ के कारण तीन और लोगों की मौत के साथ इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। बाढ़ के कारण करीब 40 लाख प्रभावित हुए हैं। सभी 3 मौत दरभंगा जिले में हुई है।
प्राधिकरण ने कहा है कि भारी बारिश के कारण प्रदेश में आई बाढ़ के कारण प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 38.47 लाख हो गई है। बिहार प्रदेश के 12 जिलों के एक हजार गांव इस आपदा से प्रभावित हुए हैं।
इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि उत्तर बंगाल के सभी जिलों में भारी बारिश होगी, इन जिलों में दिन में लगातार भारी बारिश से लोगों को राहत मिली। अत्यधिक बारिश के कारण इन जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
देश के दक्षिणी हिस्से केरल में खासतौर से एर्नाकुलम एवं कोट्टायम जिलों में मंगलवार की रात से भारी बारिश जारी है। कोच्चि में व्यस्ततम जोस चौराहा, एमजी रोड एवं अन्य इलाकों में जलजमाव हो गया था।
कोट्टायम जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण रेल सेवाएं प्रभावित रहीं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि बुधवार की सुबह रेलवे पटरी पर मिट्टी एवं बोल्डर जमा हो गए जिसके कारण कोट्टायम एवं एर्नाकुलम के बीच ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा।
केरल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि भारी बारिश, भूस्खलन, मिट्टी धंसने, बाढ़ एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं का पूर्वानुमान लगाया गया है और लोगों को चेताया गया है।
उत्तरप्रदेश में अधिकतम स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है और गुरुवार को और अधिक बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। (भाषा)