-भारत में एक दिन में 18,738 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,41,45,732 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 1,34,933 पर पहुंच गई।
-बांग्लादेश में महंगाई से हाहाकार, पेट्रोल डीजल 50 फीसदी महंगा।
-भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रविवार सुबह भारत के पहले छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान (SSLV D1) का प्रक्षेपण किया।
-यह एसएसएलवी एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-02 और छात्रों द्वारा बनाया एक उपग्रह आजादीसैट लेकर रवाना हुआ।